बेवजह उद्यमियों व व्यापारियों का उत्पीड़Ãन नहीं किया जाएगा। व्यापारियों‚ उद्यमियों और आयकर विभाग के बीच भय दूर करने के लिए विभाग करदाता संपर्क कार्यक्रम चलाएगा ताकि उद्यमियों को भी दिक्कत न हो और विभाग के राजस्व में भी इजाफा हो। उक्त बातें आईआईए के तत्वावधान में शुक्रवार को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में आयोजित करदाता संपर्क कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ड़ा. साधना शंकर ने कही। ॥ व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए शुक्रवार को आईआईए के तत्वावधान में आयोजित करदाता संपर्क कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त ड़ा. साधना शंकर को अपने बीच पाकर उद्यमियों ने न सिर्फ समस्याएं गिनाई बल्कि सुझाव भी रखे॥। कार्यक्रम में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि करप्रणाली मजबूत बनाने को सरकार चिंतित है कि आर्थिक स्थिति को कैसे मजबूत बनाया जाए। जीड़ीपी गिरने से उद्योग और उद्यमी दोनों बेहाल हैं। बाजार में पैसा नहीं है कि कैसे उद्योगों को चलाया जाए। इन सब के बीच आयकर विभाग अगर उद्यमियों को करप्रणाली में राहत दे तो न सिर्फ टैक्स में बढÃोतरी होगी बल्कि देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उद्यमी टैक्स देते है और आगे देते रहेंगे। व्यापारियों का भय दूर करने के लिए आयकर विभाग लगातार अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है।यहां तक की रिटर्न‚ एसेसमेंट और रिफंड़ भी ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके बाद भी उद्यमी टैक्स की देनदारी से पीछे नहीं हटते। उन्होंने विभाग से आग्रह किया देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कार्रवाई करें ताकि टैक्स जमा करने में कोई दिक्कत न हो।व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य आयकर आयुक्त साधना शंकर ने कहा कि व्यापारियों‚ उद्यमियों का भय दूर करने को इस वर्ष लगातार आउटरीच कार्यक्रम चलेगा। यही नहीं जो समस्याएं मुख्य आयकर आयुक्त के तहत आएंगी उसे दूर किया जाएगा‚ जो दायरे से बाहर रहेंगी उसे उच्च अधिकारियों को तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने वाराणसी टैक्स कलेक्शन में सबसे आगे है यह काफी खुशी की बात है। आगे भी उम्मीद करती हूं कि इसी तरह उद्यमी व व्यापारी विभाग का सहयोग करेंगे। उन्होंने सभी उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर कोई त्रुटि होगी तो उसे भी दूर किया जाएगा। ॥ कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त ड़ा. सुनील माथुर ने कर प्रणाली‚ स्क्रूटनी एसेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सरकार करप्रणाली को सरल बनाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है‚ लेकिन विभाग की तरफ से अभी भी उद्यमियों व व्यापारियों को दस साल पुरानी नोटिसें जारी की जा रही हैं। उनका कहना हैकि सरकार करप्रणाली को सुदृढ़ø बनाने के लिए ऑनलाइन और ईमेल पर फोकस कर रही लेकिन विभाग है अभी भी पुराने ढøर्रे पर काम कर रहा है। सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत फेसलेट योजना की शुरुûआत की है। इसके तहत उद्यमियों वव्यापारियेां के स्क्रूटनी एसेसमेंट किया जा रहा है‚ ताकि उद्यमियों को विभाग की दौड़़ न लगानी पड़े़।कार्यक्रम में प्रेम मिश्रा‚ अनुज डि़ड़वानिया‚ राहुल मेहता‚ सीए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रश्न पूछे जिसका समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज पारिख ने किया। कार्यक्रम में राहुल मेहता‚ विनय मिश्रा‚ कमलेश अग्रवाल‚ ओपी शुक्ला‚ रवि सिंह‚ मनोज अग्रवाल‚ राहुल मेहता‚ विनय मिश्रा‚ कमलेश अग्रवाल‚ राजकुमार शर्मा‚ रामस्वरूप अग्रवाल‚ अशोक जायसवाल‚ रजनीश कनौजिया‚ यूआर सिंह‚ राकेश जायसवाल‚ दयाशंकर मिश्रा‚ सुनील अग्रवाल‚ मनीष गुप्ता‚ विपिन अग्रवाल‚ हर्षद तन्ना‚ एलएन झा‚ आरसी जैन‚ सुरेश पटेल‚ उमाशंकर अग्रवाल‚ पुनीत सिंह सहित सैकड़ों उद्यमी‚ व्यापारी अधिवक्ता एवं सीए उपस्थित थे॥। वाराणसी टैक्स कलेक्शन में सबसे आगेः मुख्य आयकर आयुक्त॥ द सहारा न्यूज ब्यूरो॥ वाराणसी। ॥